Monday, 22 May 2017

केवल तारीफ कर हर महीने कमा सकते हैं 8-10 हजार, इन कंपनियों में मौका

Leave a Comment

केवल तारीफ कर हर महीने कमा सकते हैं 8-10 हजार, इन कंपनियों में मौका


अगर आपको कोई प्रोडक्‍ट या सर्वि‍स पसंद आई तो आप उसकी तारीफ करते हैं। इससे अभी तक तो आपको केवल संतुष्‍टि‍ मि‍लती थी, मगर अब उसके पैसे भी मि‍लने लगे हैं। रेफरल इनकम आज कमाई करने का स्‍मार्ट जरि‍या बन गया है। रेफरल इनकम दरअसल वो प्रोसेस है, जि‍समें आप कि‍सी प्रोडक्‍ट की तारीफ करते हुए दूसरों को उसका इस्‍तेमाल करने के लि‍ए प्रमोट करते हैं। अब भारत में भी यह तेजी से बढ़ रहा है। यह तरीका इतना पॉपुलर है कि‍ भारत सरकार तक ने इसे अपनाया है। 

हम आपको रेफरल इनकम पाने के 7 तरीके बता रहे हैं। 

1. रेफरल से कमाए 2 लाख

कार सर्वि‍स देने वाली कंपनी उबर दो तहर की रेफरेल स्‍कीम चलाती है। कंपनी ने उबर दोस्‍त के नाम से प्रोग्राम शुरू कि‍या है जि‍सके तहत कोई भी उबर एफि‍लि‍एट्स के तौर पर काम कर सकता है। यह एक मोबाइल ऐप है जहां कोई भी उबर पर साइन अप कर सकता है और ड्राइवर्स को रेफर कर उसे प्‍लैटफार्म पर ज्‍वाइन करा सकता है। ऐसा करने से उसे उबर की ओर से रेफर मनी दी  जाती है। बेंगुलरु के पास के एक गांव में बढ़ी हुई नंदनी उबर दोस्‍त की शुरुआती पार्टनर में से एक हैं। उन्‍होंने 600 से ज्‍यादा ड्राइवर्स को रेफर कि‍या। अब उनका एक ऑफि‍स है और चार लोगों की एक टीम। उनको हर महीने 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की कमाई हो रही है।
2 राइड रेफर करें
दूसरी रेफरल स्‍कीम राइडर्स के लि‍ए है। अगर आप अपने कि‍सी जानकार या दोस्‍त को उबर राइड के लि‍ए रेफर करते हैं तो उबर आपको करीब 150 रुपए मि‍लते हैं। उबर आपको अगली तीन राइड्स पर 50 से 75 रुपए का डि‍स्‍काउंट देती है। खास बात ये है कि‍ अगर आपका दोस्‍त इनवाइट कोड को इस्‍तेमाल करते हुए कैब बुक करता है तो उसे भी वह रि‍वार्ड मि‍लता है।
3 ट्रैवल रेफरल
ट्रैवल कंपनि‍यां भी अपने एप के लि‍ए रेफरल प्रोग्राम चलाती हैं। Goibibo रेफर करने पर गोकैश की शक्‍ल में आपको 1000 रुपए मि‍लते हैं। एप डाउनलोड करने वाले आपके जानकार को 3000 रुपए का गोकैश मि‍लता है।
इसमें आप अपने फोन में मौजूद सभी नंबरों को सि‍न्‍क कर सकते हैं। ऐसे में आपकी कॉन्‍टेक्‍ट लि‍स्‍ट में शामि‍ल कोई भी शख्‍स अगर Goibibo पर बुकिंग करेगा तो आपको 50 रुपए का गोकैश मिलेगा। इसके तहत आप 10,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं।
4. 7000 रुपए तक कमाएं
इसी तरह से  Makemytrip भी एप रेफर करने पर रि‍वार्ड देती है। इसमें सक्‍सेसफुल रेफरल पर 600 रुपए और जबभी कोई बुकिंग करेगा तो आपको फि‍र 800 रुपए मि‍लते हैं। इसमें आप 7000 रुपए तक कमा सकते हैं। इसमें एप डाउनलोड करने वाले आपके जानकार को भी 1200 रुपए का रि‍वार्ड मि‍लता है। हालांकि‍ यह सारे रि‍वार्ड डि‍स्‍काउंट की फॉर्म में होते हैं। आप जब भी कोई ट्रि‍प इनके जरि‍ए प्‍लान करेंगे, ये पैसे उसके बि‍ल में से कट जाएंगे।
5 क्रेडि‍ट कार्ड रेफरल
कैब और ट्रैवल की तरह आपको क्रेडि‍ट कार्ड रेफरल पर भी बोनस मि‍लता है। इसमें खास बात ये है कि‍ अगर आपके रेफरल ने साइन अप कर लि‍या मगर कोई सेवा नहीं ली तब भी आपको रि‍वार्ड बोनस मि‍लता है। उदाहरण के लि‍ए सि‍टी बैंक पांच रेफरल के लि‍ए 9,999 रुपए ऑफर करता है। यह अपने कस्‍टमर्स को हर रेफरल के लि‍ए 2000 रुपए देता है। 
6 भीम एप रेफरल
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ प्रोग्राम में कहा था कि देशवासी डिजिटल ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने के साथ कमाई भी कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में भीप ऐप के साथ लोगों को जोड़कर कमाई का अच्‍छा मौका है। भीप ऐप से एक व्‍यक्ति को जोड़ने और उस व्‍यक्ति द्वारा तीन ट्रांजैक्‍शन करने पर 10 रुपए मिलेंगे। इस तरह गर्मी की छुट्टियों में महिलाएं या स्‍टूडेंट्स यदि घर बैठे रोज 20 लोगों को जोड़ते हैं तो वे 200 रुपए की कमाई कर सकते हैं। भीम ऐप से जोड़ कर इनकम करने की यह स्‍कीम 14 अक्‍टूबर तक के लिए है। वहीं, जो भी दुकानदार अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे।
7 ‘पॉकेट’ की रेफरल स्‍कीम
ICICI बैंक ने भी रेफरल स्‍कीम लॉन्‍च की है। बैंक के ई वॉलेट पॉकेट को रेफर करने पर आपको 50 रुपए मि‍लेंगे। हालांकि‍ इसमें शर्त है कि‍ आप ज्‍यादा से ज्‍यादा 250 रुपए ही कमा सकते हैं। आप तीन सक्‍सेसफुल रेफर कर सकते हैं। आपको जि‍सने रेफर कि‍या है उसे आपके रेफरल कोड के साथ ई वॉलेट पॉकेट को क्रि‍एट करना होता और आपके एकाउंट में हर 50 रुपए आ जाएंगे।

Source 
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment